राज्य खाद्य आयोग (SFC) के कुल लंबित शिकायत की जानकारी

क्रमांकजिले का नामशिकायत क्रमांकशिकायतशिकायत का दिनांकनिराकरण का प्रतिवेदननिराकरण हेतु समय सीमानिराकरण हेतु अधिकारी
1 बिलासपुरSFC02686कभी इनकी मशीन ख़राब होती है कभी ये दुकान नहीं खोलती है और जब राशन लेने जाओ डीलर द्वारा कहा जाता है बाद में आनामाह में तकरिबन Pyra हफ्ता ही दुकान खोला जाता है और न दूकान खोलने का समय और न ही दूकान बराबार खुलना ,क्या शासन द्वारा उचित समय निधारित नहीं की गयी है | अवम माह के अंतिम दिन में दुकान खोल के सिर्फ फिंगरप्रिंट लिया जाता है और राशन अगले महीने दिया जाता है अत: सर निवेदन है कि इसकी उचित कार्यवाही की जावे धन्यवाद29/04/2025 2025-05-20खाद्य आधिकारी,बिलासपुर
2 बिलासपुरSFC02687मैं विमला पटेल पति बिहारी लाल पटेल कोंचरा से हूं | राशन दुकान मुझे कभी मशीन ख़राब है कभी सर्वर नहीं है बोलके राशन माहीन के आखिरी दिन में फिंगरप्रिंट लेके छोड़ दिया जाता है| माह में 7 दिन ही तकरीबन दुकान खोला जाता है न दूकान खोलने का समय और न ही दूकान बराबर खुलना ,क्या शासन द्वारा उचित समय निधारित नहीं की गयी है ? निवेदन है इस्पर उचित कार्यवाहि की जावे या डीलर दवारा किए गए कभी काम में व्यस्त हूं, कभी मशीन खराब है, कभी सर्वर समस्या है ऐसे कारण बताते जाते हैं इसपर भी ध्यान देवे धन्यवाद!29/04/2025 2025-05-20खाद्य आधिकारी,बिलासपुर
3 बिलासपुरSFC01412hello Sir/Madam, mera name anupa sahu hai main kargi road kota dist bilaspur cg ki rahne wali hu mera pahala santan huaa hai jo 9.08.203 ko paida huaa hai mera abhi tak khate me pradhan mantri matritv vandna ki paisa mere khate me nai aa hai ur jab aangwali wali madam se puchene par website band hai ya fir paisa aa gaya hoga bolkar baat ko taal deti hai kripra kar me mere is sikayat me dhayan dekar mughe paisa dlane ki kripa kare mai garib parivar se hu16/10/2023 2023-10-31जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,बिलासपुर
4 बिलासपुरSFC01441Sir I have no revived amount in my account19/11/2023 2023-12-04जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,बिलासपुर
5 बिलासपुरSFC01617मैं मुस्कान सूर्यवंशी पति दीपक कुमार सूर्यवंशी ग्राम व ग्राम पंचायत परसदा वेद पोस्ट टिकारी थाना व तहसील मस्तुरी जिला बिलासपुर छ०ग० की निवासनी हूँ, जो कि जब मैं गर्भवती हुयी तो पंजीयन के लिए आँगनबाड़ी परसदा वेद के कार्यकर्ता के द्वारा जो भी दस्तावेज माँगी गयी थी ओ सब दस्तावेज मेरे द्वारा जमा कर दिया गया था जिसमे मुझे तीन किश्तों में मेरे बैंक खाते में राशि का अंतरण कर भुगतान होना था. प्रथम किश्त की राशि पंजीकरण के बाद - ₹1000, गर्भधारण के 6 माह पश्चात- ₹2000, बच्चे के जन्म का पंजीकरण एवं उसके टीकाकरण के पश्चात- ₹2000 तथा जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव हेतु - ₹1000 की राशि सहित कुल ₹6000 की राशि का भुगतान किया जाना था, मेरे बच्चे का जन्म दिनांक 15/06/2023 है जो कि मुझे इस योजना के अंतर्गत एक भी किस्त प्राप्त नही हुई है और मेरे द्वारा पूछने पर यही बोलते है की आयेगी आएगी करके बस इससे आगे कुछ नही बोलते, महोदय से निवेदन है कि इतने दिन हो गये अभी तक कुछ नही हुआ है इस पर विचार करे और शासन की इस योजना का लाभ लेने के लिए मदद करे ताकि लोगो का भरोषा शासन से न उठे धन्यवाद्.05/02/2024 2024-02-22जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,बिलासपुर
6 बिलासपुरSFC02787Mai gram kokadi ka niwasi hoo Mera pati mujhe chhod diya hai mai apne mata pita ke sath apne maike me rahata hoo lekin mujhe mere maike me chawal nahi de rahe hai mera maike garam panchayat kutela hai sarkar se mera nivedan hai ki mujhe mera ration mera maike mei Dene ki kripa kare11/06/2025 2025-06-27खाद्य आधिकारी,बिलासपुर
7 बिलासपुरSFC02812Kindly remove my son Name (Satish Kumar ) from my Ration card because he get married recently, uploaded marriage certificate20/06/2025 2025-07-07खाद्य आधिकारी,बिलासपुर
8 बिलासपुरSFC02835सर मैं अभी जिला - रायगढ मे ड्यूटी करती हूँ जिसके कारण राशन लेने को मूल स्थान मे नही जा सकती हूँ और रायगढ मे राशन दुकान मे राशन नही देते है ऐसा क्यों जबकि राशन तो हर कही भी ले सकते है जानकारी देने की कृपा करें26/06/2025 2025-07-17खाद्य आधिकारी,बिलासपुर
9 बिलासपुरSFC02838मेरा राशन कार्ड न 223759091089 है। इस कार्ड में दुकान क्रमांक 402001076 है। दुकान संचालक के द्वारा नवंबर 2024 से चावल नहीं आया है और अभी BPL वाले का चावल आया है कह कर हर महीने का अंगूठा लगवा के कार्ड में DUE लिख देता था। इस माह के शुरुवात में 20-06-2025 को आने पे चावल मिलेगा बोला था। अब कह रहा है पुराना वाला इंट्री का चावल नहीं मिलेगा।28/06/2025 2025-07-17खाद्य आधिकारी,बिलासपुर
10 बिलासपुरSFC02866Har mihene nhi milta.purane back ka bhi labs ho jata hai13/07/2025 2025-07-30खाद्य आधिकारी,बिलासपुर
11 बिलासपुरSFC02878मैं सुमन दिनकर, पति दिलचंद दिनकर, निवासी ग्राम- विद्याडीह (टांगर), पोस्ट- भरारी, तह- मस्तूरी, जिला- बिलासपुर, मेरे नाम से (राशन कार्ड क्रमांक 223752640273 एवं दुकान क्रमांक 402002127) राशन कार्ड है। जिसमें मैं स्वयं मुखिया हूँ। पिछले वर्ष दिनांक 30-07-2024 को पारिवारिक समस्याओं के कारण मेरा विवाह विच्छेद (तलाक) हो गया। तलाक के बाद पिछले वर्ष दिनांक 23-10-2024 को मेरा दूसरा विवाह ग्राम-करहीडीह, पोस्ट- बलौदा, तह-अकलतरा, जिला- जांजगीर चांपा में रहने वाले श्री हरनारायण डहरिया से हुआ। मैं अपने पति श्री हरनारायण डहरिया (तह-अकलतरा, जिला- जांजगीर चांपा) के नाम से जारी राशन कार्ड में अपना नाम मुखिया के रूप में जोड़वाना चाहती हूँ। अताः मैं श्री मान जी से निवेदन करती हूँ कि मेरे नाम से ग्राम-विद्याडीह (टांगर), तहसील-मस्तूरी में जारी राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाए; मेरे पति हरनारायण डहरिया (तहसील-अकलतरा, जिला-जांजगीर चांपा) के नाम से जारी राशन कार्ड में मेरा नाम जोड़ दिया जाए। धन्यवाद सुमन डहरिया ।20/07/2025 2025-04-08खाद्य आधिकारी,बिलासपुर
12 बिलासपुरSFC02879मैं सुमन दिनकर, पति दिलचंद दिनकर, निवासी ग्राम- विद्याडीह (टांगर), पोस्ट- भरारी, तह- मस्तूरी, जिला- बिलासपुर, मेरे नाम से (राशन कार्ड क्रमांक 223752640273 एवं दुकान क्रमांक 402002127) राशन कार्ड है। जिसमें मैं स्वयं मुखिया हूँ। पिछले वर्ष दिनांक 30-07-2024 को पारिवारिक समस्याओं के कारण मेरा विवाह विच्छेद (तलाक) हो गया। तलाक के बाद पिछले वर्ष दिनांक 23-10-2024 को मेरा दूसरा विवाह ग्राम-करहीडीह, पोस्ट- बलौदा, तह-अकलतरा, जिला- जांजगीर चांपा में रहने वाले श्री हरनारायण डहरिया से हुआ। मैं अपने पति श्री हरनारायण डहरिया (तह-अकलतरा, जिला- जांजगीर चांपा) के नाम से जारी राशन कार्ड में अपना नाम मुखिया के रूप में जोड़वाना चाहती हूँ। अताः मैं श्री मान जी से निवेदन करती हूँ कि मेरे नाम से ग्राम-विद्याडीह (टांगर), तहसील-मस्तूरी में जारी राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाए; मेरे पति हरनारायण डहरिया (तहसील-अकलतरा, जिला-जांजगीर चांपा) के नाम से जारी राशन कार्ड में मेरा नाम जोड़ दिया जाए। धन्यवाद सुमन डहरिया ।20/07/2025 2025-04-08खाद्य आधिकारी,बिलासपुर
13 बिलासपुरSFC02885मैं बिलासपुर जिला के ग्राम कुली से बात कर रही हु हमारी शिकायत है कि हमारे गांव में चीनी की कीमत 20 रु,लगाया जा रहा है। जबकि शासन की तरफ से उनकी कीमत 17 रुपये है। और सवाल उठने पर वह से भागा दिया जाता है। अतः आपसे निवेदन है कि आप इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द की धन्यवाद23/07/2025  छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग
14 बिलासपुरSFC02827राशन कार्ड बिलासपुर से कोरबा जिला विकासखंड पाली दुकान क्रमांक आईडी नंबर 55200 4059 हरदी बाजार में ट्रांसफर करने दिया मगर अभी तक राशन कार्ड ट्रांसफर नहीं हुआ है क्या कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है कृपया महोदय से निवेदन है कि मेरा राशन कार्ड ट्रांसफर ट्रांसफर करने की कृपा करें24/06/2025 2025-10-07खाद्य आधिकारी,बिलासपुर
15 बिलासपुरSFC02850Mera jun-mah ka shakkar nahi diya hai08/07/2025 2025-07-25खाद्य आधिकारी,बिलासपुर
16 बिलासपुरSFC02865Hamare gao me socity sanchalak ramesh shriwas dwara sakkar lene par 110 rupay liya ja rha hai aur uske sath haldi mircha becha ja rha hai nai lenge anya samagri to bola ja rha hai sabhi saman loge tab sakkar milega nhi to nai diya ja rha hai ham chahte hai aisa koi sasan ka niyam nai hai anya samagri bechna to karyawahi kiya jaye ramesh shriwas ke uper13/07/2025 2025-07-30खाद्य आधिकारी,बिलासपुर