जिला शिकायत निवारण अधिकारी (DGRO) के कुल लंबित शिकायत की जानकारी

क्रमांकजिले का नामशिकायत क्रमांकशिकायतशिकायत का दिनांकनिराकरण का प्रतिवेदननिराकरण हेतु समय सीमा
1 रायगढ़DG02375राशन कार्ड बनवाने से संबंधित06/04/2023 2023-12-20
2 रायगढ़DG02381राशन कार्ड संबंधीत08/04/2023 2024-01-05
3 रायगढ़DG02390वार्ड-47-विजयपुर राशन दुकान क्र-412001061 है जो समय पर नही खुलता है विक्रेता अपनी इच्‍छा से दुकान खोलता है व हितग्राहीयों द्वारा बोलने पर विक्रेता झगड़ा करता है व कहता है कि अब आनलाइन हो गया है कही से भी लेलो । जिस माह का राशन है उस माह न वितरण करके विक्रेता अगले माह राशन वितरण करता है जिससे हर माह हितग्राहीयों को राशन लेने में परेशानी होती है कृपया जांच कर उचित व शीघ्र कार्यवाही करेगें। दुकान खोलने पर दिन 5-10 राशनकार्ड धारियों का चांवल बांटता है और मशीन खराब है कह बंद कर देता है। शक्कर को 20 रुपये किलो के मान लेता है जबकि राशन दुकान में शक्कर का वास्तविक मूल्य 17 है। किसी महीना शक्कर देता और किसी महिना शक्कर नहीं देता है, शक्कर के अन्य दुकान में बेच देता है। एवं हमारे वार्ड का राशन दुकान को हमारे ही वार्ड के किसी महिला समूह को चलाने हेतु प्रदान करने की कृपा करें ।11/04/2023 2024-01-05
4 रायगढ़DG02411श्रीमान जी मेरे द्वारा कई बार मेरे एपीएल राशनकार्ड क्रमांक 223866721467 को गरीब राशनकार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया गया था किंतु नगर पालिक निगम रायगढ़ द्वारा जनगणना नहीं है कह कर मेरे आवेदन को निरस्त कर दिया जा है। आप स्वयं विचार कर सकते है कि बिना गणना के राशनकार्ड नहीं बनाया जा रहा था। अब वर्तमान में मैं 53 वर्ष एवं मेरे पति 64 वर्ष है। हम लोग गरीब है ओर रोजी-मजदूरी करके अपने परिवार को पाल रहे। हम दोनों का उम्र अधिक होने के कारण भारी काम नही कर पाते है जिससे परिवार कि भरण-पोषण करने में बहुत परेशानी हो रही है। अतः आप से प्रार्थना है कि हमारे उम्र व परिवार की स्थिति को देखते हुए मेरे एपीएल राशनकार्ड को गरीबी राशनकार्ड जारी में बदलने की कृपा करें। प्रार्थी सुभाषिनी मिरधा पति इंदर सिंह मिरधा निवासी विजयपुर संलग्न आधार कार्ड, बैंक पासबुक इत्यादि कागजात की छायाप्रति।25/04/2023 2024-01-05
5 रायगढ़DG02517सेवा में, महोदय, विषय-मृत व्यक्ति के नाम का राशन डीलर द्वारा गबन करने के संबंध में। विषयान्तर्गत लेख है श्रीमती-श्याम बाई यादव निवासी ग्राम पंडरीपानी का स्वर्गवास दिनांक 26.5.2023 को गया है, लेकिन फिर भी उसके नाम पर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा उनके नाम पर चावल निकल कर बेच दिया जाता है। इसी प्रकार और भी कई मृत्यु हो गए हैं जिनके नाम पर चावल आज दिनांक तक चावल निकाल कर बेच दिया जाता है, कृपया आपसे अनुरोध है कि इनके खिलाफ उचित कार्यवाही करेंगे! प्रमाणिकता के लिए मृत्य प्रमाण पत्र आधार कार्ड राशन कार्ड16/03/2024  
6 रायगढ़DG025252021 से अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है22/03/2024  
7 रायगढ़DG02549महोदय मेरा विवाह हो चुका है और मैं मेरी पत्नी परिवार से अलग होकर काम करने के लिए बाहर रहते है इस कारण मेरा नाम राशन कार्ड से काटने की कृपा करे , पूर्व में भी मेरी माताजी दो बार नगर पालिका रायगढ़ में नाम कटने हेतु आवेदन कर चुकी है कृपया आवेदक की याचिका स्वीकार करे धन्यवाद22/07/2024