राज्य खाद्य आयोग (SFC) के कुल लंबित शिकायत की जानकारी

क्रमांकजिले का नामशिकायत क्रमांकशिकायतशिकायत का दिनांकनिराकरण का प्रतिवेदननिराकरण हेतु समय सीमानिराकरण हेतु अधिकारी
1 रायगढ़SFC01333Amount not receieved after complete all formalities as guided by aganbadi Karyakarta.06/09/2023 2023-09-21जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,रायगढ़
2 रायगढ़SFC01460सेवा में         श्रीमान महिला बाल विकास विभाग  अधिकारी          पता  करूमौहा खरसिया रायगढ  छत्तीसगढ़ विषय                प्रधान मंत्री मृतवनदाना योजना का लाभ ना                 मिलने बाबत                   महोदय                      सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सीमा साहू है मैं ग्राम करूमौहा खरसिया रायगढ  छत्तीसगढ़ की रहने वाली हूँ! 02/03/2022 को मुझे पुत्र की प्राप्ति हुई !मैंआँगनबाड़ी जा कर आँगनबाड़ी सहायिका तेरस बाई से संपर्क कर प्रधान मंत्री मृतवनदाना योजना के लिए आवेदन किया था! लेकिन आँगनबाड़ी सहायिका और आँगनबाड़ी सुपरवाईजर ने मुझे प्रधान मंत्री मृतवनदाना योजना का लाभ उठाने से 2 साल तक वांचित रखा और गुमराह करते रहे! और प्रधान मंत्री मृतवनदाना योजना का लाभ उठाने नहीं दिया!और आँगनबाड़ी में संपर्क करने पर योजना की राशि आ गई है बैंक खाते को चेक करो कह कर गुमराह करती रही अतः महोदय से निवेदन है की आप के द्वारा उचित कार्यवाही कर मुझे प्रधान मंत्री मृतवनदाना योजना का लाभ दिलाने की कृपा करें                                                                       दिनांक                                          सधन्यावाद 12/12/23                           आप का विश्वासी                                                  सीमा साहू12/12/2023 2023-12-27जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,रायगढ़
3 रायगढ़SFC01462राशि प्राप्त ना होने से संबंधित14/12/2023 2023-12-28जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,रायगढ़
4 रायगढ़SFC01593Bachhe ka janm huwa 7mahina ho chuka h pr abhi tk koi rashi pradan nhi ki gyi h mere patni ko04/02/2024 2024-02-20जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,रायगढ़
5 रायगढ़SFC01621प्रति, अनुविभागीय अधिकारी। मेरा नाम उर्मिला है। प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना में मिलने वाली राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है चुकी मैं इस योजना के लिए आवेदन दिए लगभग 1 वर्ष पूर्ण होने वाला है कृपया इस बारे में आप कुछ कीजिए धन्यवाद! Adhar number 909549005121 इस योजना से जुड़े सारे दस्तावेज मैं pdf के माध्यम से अपलोड कर रही हूं।05/02/2024 2024-02-22जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,रायगढ़
6 रायगढ़SFC01544मातृ vadana yojana ka लाभ नही मिला है25/01/2024 2024-02-20जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,रायगढ़
7 रायगढ़SFC02164राशन कार्ड से नाम काटने संबंधी04/08/2024 2024-04-09खाद्य आधिकारी,मुंगेली
8 रायगढ़SFC02863ग्राम कोसमंदा के आश्रित ग्राम धुरनपाली में 2 लोग बड़े पैमाने में चावल(राशन कार्ड में मिलने वाला) और धान का व्यापार करते हैं! इनके पास कोई लायसेंस नहीं है ये अवैध रूप से कारोबार कर रहे हैं! साथ ही ये दोनों राशन कार्ड भी गिरवी रख रहे हैं! कृपया संज्ञान लेवें!12/07/2025 2025-07-30खाद्य आधिकारी,रायगढ़
9 रायगढ़SFC02953अगस्त महीने के खत्म होने के चार दिन पहले राशन कार्ड देने की शुरुआत करते हैं फिर उसके बाद कई राशन धारी को राशन सामान नहीं दिया जाता है कि 31 तारीख के बाद राशन नहीं मिलेगा सिस्टम काम नहीं करेगा अब दिखेगा नहीं सिस्टम में ऐसा बोलकर राशन धारी को राशन नहीं दिया जा रहा है01/09/2025 2025-09-18खाद्य आधिकारी,रायगढ़
10 रायगढ़SFC02954अगस्त महीने के खत्म होने के चार दिन पहले राशन कार्ड देने की शुरुआत करते हैं फिर उसके बाद कई राशन धारी को राशन सामान नहीं दिया जाता है कि 31 तारीख के बाद राशन नहीं मिलेगा सिस्टम काम नहीं करेगा अब दिखेगा नहीं सिस्टम में ऐसा बोलकर राशन धारी को राशन नहीं दिया जा रहा है01/09/2025 2025-09-18खाद्य आधिकारी,रायगढ़
11 रायगढ़SFC03052Chana shakkar nahi mil raha hai14/10/2025 2025-03-11खाद्य आधिकारी,रायगढ़
12 रायगढ़SFC03059विदित हो कि रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में पदस्थ खाद्य निरीक्षक श्रीमती सुधा चौहान पति अजय चौहान व श्री मनोज कुमार सारथी इन दोनों ने मिलकर लगभग हजारों क्विंटल चावल व अन्य सामग्री की अफरा-तफरी किये है। जिसमे मनोज कुमार सारथी आदतन भरष्टाचारी है इसके पूर्व ये लैलूंगा, रायगढ़ पदस्थापना के दौरान हमाली के पैसे की दलाली के आरोप व शिकायत के बाद बस्तर भेजा गया था जहाँ इसने भोपालपट्टनाम में पदस्थापना के दौरान उचित मूल्य दुकानों के कमीशन की राशि अन्य खातों में डलवाकर हजम कर जाने की शिकायत हुई तत्कालीन कलेक्टर कटारा साहब के द्वारा जांच कराए जाने पर शिकायत की पुष्टि हुई व इस खाद्य निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया। वर्तमान में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ पदस्थापना के दौरान राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में एक निर्धारित प्रारूप में भौतिक सत्यापन कराया गया जिसकी जानकारी सूचना के अधिकार से प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि सुधा चौहान व मनोज सारथी ने मिलकर शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप को ही बदल दिया व लगभग कई दुकानों हजारो क्विंटल चावल व अन्य सामग्री की अफरा तफरी की गई है वहीँ इन दोनों खाद्य निरीक्षक ने मिलकर अपने उच्च अधिकारियों को गलत जानकारी प्रस्तुत किया है व आयोग में शिकायत क्रमांक 2666 की शिकायत कर्ता की बिना जानकारी निराकरण कर गलत जानकारी पेश किया गया है। विभाग के मंत्री महोदय, वित्तमंत्री महोदय व रायगढ़ जिले के सांसद महोदय से अनुरोध है कि शिकायत की कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में जांच टीम भेजकर मेरी जानकारी में जांच कराई जाए व खाद्य निरीक्षक सुधा चौहान व मनोज सारथी के ऊपर कठोर दंडात्मक कार्यवाही कराने का कष्ट करें।16/10/2025 2025-03-11खाद्य आधिकारी,रायगढ़
13 रायगढ़SFC030454 महीने से चना तथा 3 महीने से शक्कर नहीं मिला है प्राप्त नहीं हुआ है किसी भी ग्रामवासी को जिससे पूरे गांववासियों को बहुत सारी समस्याएं हो रही कृप्या करके अतिशीघ्र समाधान करें13/10/2025 2025-03-11खाद्य आधिकारी,रायगढ़
14 रायगढ़SFC03063विदित हो कि शासकीय उचित मूल्य दुकान id 412009048 ग्राम पंचायत जबगा, तह. धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ का माह अप्रेल 24 से जानबूझकर रोका गया है इस बाबत जिले के तत्कालीन खाद्य अधिकारी जी को भी पत्र लेखन दिनांक 14.11.24 को किया गया है बावजूद इसके आज दिनांक तक कमीशन व वित्तीय पोषण की राशि आज दिनांक तक अप्राप्त है। अतः अनुरोध है कि कमीशन की दिलाने का कष्ट करें।18/10/2025 2025-05-11खाद्य आधिकारी,रायगढ़