राज्य खाद्य आयोग (SFC) के कुल लंबित शिकायत की जानकारी

क्रमांकजिले का नामशिकायत क्रमांकशिकायतशिकायत का दिनांकनिराकरण का प्रतिवेदननिराकरण हेतु समय सीमानिराकरण हेतु अधिकारी
1 रायगढ़SFC02623प्रति खाद्य मंत्री महोदय आपसे अनुरोध है कि सीसरिंग के आश्रित ग्राम गणेशपुर में विशेष पिछड़ी जनजाति (कोरवा) लोग निवासरत है व उनकी सुविधा के दृष्टिगत उनके ग्राम में नवीन दुकान id 412009121 आवंटित किया गया था लेकिन उक्त दुकान को वहाँ संचालित न कर पिछले एक वर्ष से ग्राम के मूल दुकान सीसरिंग से ही (खाद्य निरीक्षक मनोज सारथी जो खुद सट्टा बाजार में लिप्त हैं उससे साठगांठ कर) संचालित किया जा रहा है व जिस समूह के द्वारा संचालित किया जा रहा है वह भी किसी अन्य के नाम पर पंजीकृत है जिसको फोटो पेस्ट कर फर्जी अध्यक्ष/सचिव बनाकर व फर्जी तरीके से खाता खोलकर संचालित किया जा रहा है खाद्य निरीक्षक मनोज सारथी को जानकारी के बाद भी उसी समूह को कई अन्य दुकान को भी अटैच कर उसी समूह से लगभग4-5 उचित मूल्य दुकान संचालित कराया जा रहा है अतः आपसे अनुरोध है कि सूक्ष्म जाँच कर खाद्य निरीक्षक और फर्जीवाड़ा करने वालों समूह के ऊपर 420 का मामला दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने का कष्ट करें।26/03/2025 2025-10-04खाद्य आधिकारी,रायगढ़
2 रायगढ़SFC02630महोदय अनुरोध है कि वर्तमान में धरमजयगढ़ में पदस्थ खाद्य निरीक्षक सुधा चौहान पिछले लगभग 01 वर्ष से पदस्थ है लेकिन इनके द्वारा धरमजयगढ़ में निवास न कर रायगढ़ से ही आना जाना करती है जो कभी आती कभी हफ्तों तक नदारत रहती है जबकि नियमानुसार मुख्यालय में निवास करना आवश्यक होता है लोकसभा चुनाव , नगरीय निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव जब आदर्श आचार संहिता प्रभावी था उस दौरान भी ये 90 km दूर रायगढ़ से ही आना जाना कर रही थी । व वर्तमान में अप्रेल 2025 में होने वाले उचित मूल्य दुकानों के सत्यापन में ये प्रत्येक दुकान संचालक से जिनका 200-500 क्विंटल भरपाई करने वाले संचालकों से ऑनलाइन स्टॉक को 0 करने के नाम से अवैध उगाही कर रही हैं। महोदय पूर्व में भी इसके द्वारा तमनार ब्लॉक में पदस्थापना के दौरान ड्यूटी से गायब रहने के कारण निलंबित कर दिया गया था अतः आपसे अनुरोध है कि ऐसे खाद्य निरीक्षक की उच्च स्तरीय जांच कर सेवा से बर्खास्त करने की कृपा करें।31/03/2025 2025-04-15खाद्य आधिकारी,रायगढ़
3 रायगढ़SFC02612Mai pregnant manila hun22/03/2025उपरोक्त शिकायत अपूर्ण है। कृपया पूण शिकायत दर्ज करावें।2025-03-24छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग
4 रायगढ़SFC01333Amount not receieved after complete all formalities as guided by aganbadi Karyakarta.06/09/2023 2023-09-21जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,रायगढ़
5 रायगढ़SFC01460सेवा में         श्रीमान महिला बाल विकास विभाग  अधिकारी          पता  करूमौहा खरसिया रायगढ  छत्तीसगढ़ विषय                प्रधान मंत्री मृतवनदाना योजना का लाभ ना                 मिलने बाबत                   महोदय                      सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सीमा साहू है मैं ग्राम करूमौहा खरसिया रायगढ  छत्तीसगढ़ की रहने वाली हूँ! 02/03/2022 को मुझे पुत्र की प्राप्ति हुई !मैंआँगनबाड़ी जा कर आँगनबाड़ी सहायिका तेरस बाई से संपर्क कर प्रधान मंत्री मृतवनदाना योजना के लिए आवेदन किया था! लेकिन आँगनबाड़ी सहायिका और आँगनबाड़ी सुपरवाईजर ने मुझे प्रधान मंत्री मृतवनदाना योजना का लाभ उठाने से 2 साल तक वांचित रखा और गुमराह करते रहे! और प्रधान मंत्री मृतवनदाना योजना का लाभ उठाने नहीं दिया!और आँगनबाड़ी में संपर्क करने पर योजना की राशि आ गई है बैंक खाते को चेक करो कह कर गुमराह करती रही अतः महोदय से निवेदन है की आप के द्वारा उचित कार्यवाही कर मुझे प्रधान मंत्री मृतवनदाना योजना का लाभ दिलाने की कृपा करें                                                                       दिनांक                                          सधन्यावाद 12/12/23                           आप का विश्वासी                                                  सीमा साहू12/12/2023 2023-12-27जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,रायगढ़
6 रायगढ़SFC01462राशि प्राप्त ना होने से संबंधित14/12/2023 2023-12-28जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,रायगढ़
7 रायगढ़SFC01593Bachhe ka janm huwa 7mahina ho chuka h pr abhi tk koi rashi pradan nhi ki gyi h mere patni ko04/02/2024 2024-02-20जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,रायगढ़
8 रायगढ़SFC01621प्रति, अनुविभागीय अधिकारी। मेरा नाम उर्मिला है। प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना में मिलने वाली राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है चुकी मैं इस योजना के लिए आवेदन दिए लगभग 1 वर्ष पूर्ण होने वाला है कृपया इस बारे में आप कुछ कीजिए धन्यवाद! Adhar number 909549005121 इस योजना से जुड़े सारे दस्तावेज मैं pdf के माध्यम से अपलोड कर रही हूं।05/02/2024 2024-02-22जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,रायगढ़
9 रायगढ़SFC01544मातृ vadana yojana ka लाभ नही मिला है25/01/2024 2024-02-20जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,रायगढ़
10 रायगढ़SFC02164राशन कार्ड से नाम काटने संबंधी04/08/2024 2024-04-09खाद्य आधिकारी,मुंगेली
11 रायगढ़SFC02571ग्राम पंचायत कापू के उचित मूल्य दुकान संचालक समूह इंदिरा स्व सहायता समूह के नाम पर केवल एक ही व्यक्ति मंजू कुर्रे द्वारा 15 सालो से अवैध रूप से दुकान संचालित किये जाने बाबत|04/03/2025 2025-03-20खाद्य आधिकारी,रायगढ़
12 रायगढ़SFC02576वि.ख.धरमजयगढ़ अंतगत ग्राम पंचायत बंधनपुर और कापू के शा.उ.मू.द.ू का संचालन पिछले 15 सालो से एक ही महिला और उसके परिवार के लोगो के द्वारा संचालित किया जा रहा है|उक्त दोनो ही पंचायतो के दुकानों को इंदिरा स्व सहायता समूह नामक समूह द्वारा संचालित किया जाता है,इस समूह में शामिल महिला वर्तमान में मृत हो चुके है अथवा उनको जानकारी ही नही की उनके नाम किसी महिला समूह में है |इसी कारण से पिछले 15 सालो से दोनो ही दुकानों को मंजू कुर्रे पति जगदिश कुर्रे और उसके पति बच्चे द्वारा सचालित किया जा रहा है और समूह को मिलने वाले लाभ कमीसन राशि को अकेले ही लिया जा रहा है|महोदय इसके द्वारा ना सिर्फ फर्जी रूप से दुकान चलाया जा रहा है बल्कि अपने बंधनपुर स्तिथ मकान में नान के ट्रांसपोर्टर शुक्ला के साथ मिल कर दूसरे उचित मूल्य दुकानों के संचालको को बेवकूफ बना कर उनके आबंटन में से चोरी कर अपने घर में उसको भण्डारण करने का काम भी करती है|मंजू कुर्रे के बंधनपुर स्तिथ मकान में फ़ूड इंस्पेक्टर खुशीराम नायक एवम सुधा चौहान द्वारा अवैध रूप से मिले खाद्यान्न को जब्ती बनायीं गयी थी,किन्तु अधिकारियो द्वारा बाद में मोटी रकम ले कर मामला रफा-दफा कर दिया गया| महोदय मंजू कुर्रे द्वारा 2024 में राशन कार्डो में आबंटित चना को भी ना दे कर उसे मार्केट में बेचा गया है और भोले भाले हितग्राहियो को चना नही आया है बोल के उनको गुमराह किया गया है|महोदय से निवेदन है की मंजू कुर्रे के दुकान संचालन का पिछले 15 सालो का रिकॉड की जांच करवा कर उसके ऊपर प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की कृपा करे ताकि भविष्य में कोई भी फर्जी रूप से उचित मूल्य दुकान ना चला सके|06/03/2025 2025-03-25खाद्य आधिकारी,रायगढ़
13 रायगढ़SFC02621माननीय खाद्य मंत्री, सचिव महोदय वर्तमान में धरमजयगढ़ में पदस्थ खाद्य निरीक्षक सुधा चौहान के कार्यप्रणाली पर सवाल है क्योंकि ये पूर्व अपने इसी कार्यप्रणाली के कारण निलंबित रही है और बहाली पश्चात फिर से 7-7 उचित मूल्य की दुकान एक ही समूह से लेनदेन कर संचालित करा रही हैं जबकि उन समुहों के ऊपर पूर्व से राशन घोटाला/ भष्टाचार के मामले लंबित है महोदय माँ संतोषी स्व समूह मिरिगुड़ा के नाम दुकान आई डी 411004005, खम्हार, जमरगी, विजयनगर, पत्थलगांव खुर्द व वर्तमान में कापू दुकान भी संलग्न किया गया है जबकि पूर्व में इस समूह को भष्ट्राचार के कारण ब्लैक लिस्ट किया गया है और विजयनगर दुकान में फिगर लेकर वितरण नही करने व 1200 क्विंटल चावल घोटाले की शिकायत की जांच कार्यवाही सुधा चौहान के रहमों करम पर लंबित है। 2. माँ शारदा समूह धरमजयगढ़ के नाम से पंजीकृत समूह को पंजीयन के पूर्व गणेशपुर id 412009121 आवंटित किया गया है व उसी समूह को ग्राम सीसरिंगा, मिरिगुड़ा व रुपुंगा, कन्द्रजा id412009131 आवंटित किया गया है जिसमें ग्राम गणेशपुर के दुकान को ग्राम सीसरिंग से ही संचालित किया जाता है व ग्राम rupunga में पिछले 3-4 माह का राशन वितरण नही किया जा रहा है अनुविभागीय अधिकारी से शिकायत के बाद भी न ही राशन वितरण हुआ और न ही कोई कार्यवाही। इसी तरह दुकान 412009131 में दो माह का फिंगर लगवा कर राशन वितरण नही करने की शिकायत की गई फिर भी सुधा चौहान के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई वरन वर्तमान में एक और दुकान बन्धनपुर संलग्न किया गया है। महोदय अनुरोध है कि इस प्रकार के भ्रष्ट खाद्य निरीक्षक के ऊपर उच्च स्तरीय जांच कर विभागीय कार्यवाही करने का कष्ट करें।26/03/2025 2025-09-04खाद्य आधिकारी,रायगढ़
14 रायगढ़SFC02622माननीय खाद्य मंत्री, सचिव महोदय वर्तमान में धरमजयगढ़ में पदस्थ खाद्य निरीक्षक सुधा चौहान के कार्यप्रणाली पर सवाल है क्योंकि ये पूर्व अपने इसी कार्यप्रणाली के कारण निलंबित रही है और बहाली पश्चात फिर से 7-7 उचित मूल्य की दुकान एक ही समूह से लेनदेन कर संचालित करा रही हैं जबकि उन समुहों के ऊपर पूर्व से राशन घोटाला/ भष्टाचार के मामले लंबित है महोदय माँ संतोषी स्व समूह मिरिगुड़ा के नाम दुकान आई डी 411004005, खम्हार, जमरगी, विजयनगर, पत्थलगांव खुर्द व वर्तमान में कापू दुकान भी संलग्न किया गया है जबकि पूर्व में इस समूह को भष्ट्राचार के कारण ब्लैक लिस्ट किया गया है और विजयनगर दुकान में फिगर लेकर वितरण नही करने व 1200 क्विंटल चावल घोटाले की शिकायत की जांच कार्यवाही सुधा चौहान के रहमों करम पर लंबित है। 2. माँ शारदा समूह धरमजयगढ़ के नाम से पंजीकृत समूह को पंजीयन के पूर्व गणेशपुर id 412009121 आवंटित किया गया है व उसी समूह को ग्राम सीसरिंगा, मिरिगुड़ा व रुपुंगा, कन्द्रजा id412009131 आवंटित किया गया है जिसमें ग्राम गणेशपुर के दुकान को ग्राम सीसरिंग से ही संचालित किया जाता है व ग्राम rupunga में पिछले 3-4 माह का राशन वितरण नही किया जा रहा है अनुविभागीय अधिकारी से शिकायत के बाद भी न ही राशन वितरण हुआ और न ही कोई कार्यवाही। इसी तरह दुकान 412009131 में दो माह का फिंगर लगवा कर राशन वितरण नही करने की शिकायत की गई फिर भी सुधा चौहान के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई वरन वर्तमान में एक और दुकान बन्धनपुर संलग्न किया गया है। महोदय अनुरोध है कि इस प्रकार के भ्रष्ट खाद्य निरीक्षक के ऊपर उच्च स्तरीय जांच कर विभागीय कार्यवाही करने का कष्ट करें।26/03/2025 2025-09-04खाद्य आधिकारी,रायगढ़
15 रायगढ़SFC02629प्रति खाद्यमंत्री महोदय छ ग शासन विषयान्तर्गत अनुरोध है कि दुकान id 412009043 ग्राम पंचायत रुपुगा को माँ शारदा स्व सहायता समूह गणेश पुर के द्वारा सलंगनिकरण के तहत चलाया जा रहा व इसी समूह के द्वारा ग्राम पंचायत सीसरिंग id 412009068, ग्राम पंचायत तेजपुर, ग्राम पंचायत मिरिगुड़ा,412009049 ग्राम पंचायत कन्द्रजा 412009131 व वर्तमान में बन्धनपुर भी सलग्न किया गया है महोदय विदित हो कि दुकान id 412009043 में कुल 389 कार्डधारी है जिनसे माह दिसम्बर 2024 में मात्र 97, माह जनवरी 2025 में 167 और माह फरवरी2025 में 197 कार्डधारकों का अंगूठा लगवाकर राशन वितरण नही किया गया है इस तरह ग्राम rupunga के ग्रामवासियों के सामने भूखों मरने की परिस्थिति निर्मित हो रही है। और यह सब जानकारी और ग्रामीणों का बार बार शिकायत अनुविभागीय अधिकारी (राज.) से करने के बाद भी वितरण नहीं किया जा रहा है। चुकी यहाँ के खाद्य निरीक्षक जो बस्तर पदस्थापना के दौरान समूह के कमीशन राशि को अन्य खातों में ट्रांसफर कराकर गबन करने का आरोपी है और सालों तक निलंबित भी रहा है और ठीक उसी प्रकार धरमजयगढ़ में अप्रेल 2025 में होने वाले सत्यापन का डर दिखाकर और बचत स्टॉक को बराबर करने का लालच देकर मोटी रकम की वसूली की जा रही हैं महोदय आपसे अनुरोध है कि जांचकर राशन दिलाने का कष्ट करें और संचालक के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का कष्ट करें क्योंकि उक्त संचालक के द्वारा अन्य समूह के पंजीयन को सफेदा लगाकर सदस्यों व फर्जी रूप से अध्यक्ष,सचिव बनाकर और उनके नाम से फर्जी खाता खोलकर नाजायज फायदा उठाया जा है महोदय आपसे अनुरोध है कि दुकान id 412009121 गणेशपुर को आवंटित माँ शारदा स्व सहायता समूह के पंजीयन, नियमावली व खाता धारक के मूल दस्तावेज को मिलान करने की कृपा करें और 420 के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का कष्ट करें।31/03/2025 2025-04-15खाद्य आधिकारी,रायगढ़
16 रायगढ़SFC02631शासकीय उचित मूल्य दुकान जबगा का वितरण भगवान सिंह द्वारा किया जाता है वह जबगा ,दुर्गापुर और बलपेदा तीन दुकान का विक्रेता है। वह महीने में एक ही दिन वितरण करता है और जो हितग्राही राशन लेने उस दिन नहीं जाते उन्हें राशन नहीं मिलता। और उसका फर्जी एंट्री मशीन में कर देता है। पिछले माह का राशन मांगने पर ग्रामीणों को धमकाया चमकाया जाता है । ग्रामीण और हितग्राही उससे डरे सहमे हुए रहते हैं ।वह बचे राशन को बाहर बाजार में बेच देता है।माह दिसंबर से मार्च तक के चना का वितरण आज तक नहीं किया है मांगने पर नहीं दूंगा बोलता है । भाजपा का नेता हूं मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता बोलता है। उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए हम सभी हितग्राहियों की मांग है कि हमें जो खाद्यान्न पिछला नहीं मिला है उसे दिलवाया जाए और हमारे गांव के समूह या पंचायत को वह दुकान दी जाए01/04/2025 2025-04-17खाद्य आधिकारी,रायगढ़