राज्य खाद्य आयोग (SFC) के कुल लंबित शिकायत की जानकारी

क्रमांकजिले का नामशिकायत क्रमांकशिकायतशिकायत का दिनांकनिराकरण का प्रतिवेदननिराकरण हेतु समय सीमानिराकरण हेतु अधिकारी
1 राजनांदगांवSFC00261Menu ke anusar bacho ko bhojan nahi diya jata hai14/07/2021 2021-07-30जिला शिक्षा आधिकारी,राजनांदगांव
2 राजनांदगांवSFC02849मेरा राशन कार्ड राजनांदगांव जिले का है ग्राम सकरा का लेकिन मैं रहता हूं दुर्ग जिले में हू और मैं हमेशा दुर्ग जिले से अपना राशन लेता हूं मैं जहां से राशन लेता हूं आज वह राशन दुकान बंद था संडे होने के कारण और मैं उसी के पास में ही 50 मीटर दूर में दूसरे राशन दुकान गया वहां मुझे वहां राशन नहीं दिया गया यह कहकर कि यह कार्ड हमारे यहां का नहीं है और राशन वितरण करने वाले ने बहुत बदतमीजी से बात किया और कहां जहां का कार्ड है वहां जाकर लो हमारे पास नहीं है राशन हम नहीं देंगे ऐसा कहा उन्होंने ₹10 किलो वाला 35 किलो चावल नहीं दिया जा रहा है दुकान क्रमांक है 4310 01055 जिला दुर्ग नगरी निकाय दुर्ग वार्ड बाबा गुरु घासीदास नियर साइन मंदिर दुर्ग मदरसा के बाजू में यह दुकान का एड्रेस है जिन्होंने मेरे को राशन नहीं दिया और बदतमीजी से बात किया स्टॉक में होते हुए भी स्टॉक में नहीं है कहते हैं इन्हें वहां से हटाया जाए राशन खरीदने आने वाले लोगों से अच्छे से बात नहीं किया जाता है इनके द्वारा06/07/2025 2025-07-25खाद्य आधिकारी,राजनांदगांव