राज्य खाद्य आयोग (SFC) के कुल लंबित शिकायत की जानकारी

क्रमांकजिले का नामशिकायत क्रमांकशिकायतशिकायत का दिनांकनिराकरण का प्रतिवेदननिराकरण हेतु समय सीमानिराकरण हेतु अधिकारी
1 रायपुरSFC02167राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक शाला छतौद ,तिल्दा को शासकीय करण करने बाबत04/08/2024 2024-01-10जिला शिक्षा आधिकारी,रायपुर
2 रायपुरSFC00657mahoday Mera ration card samanya 10 rupaye kilo wala banaa hai hai mere naam se nahin jameen hai main roji majduri karta hu isliye main mahoday aapse nivedan karta hu ki mera ration card 1 rupaye garibi Rekha wala banane ki kripa karenge dhanyvad05/06/2022 2022-06-20खाद्य आधिकारी,जांजगीर-चाम्पा
3 रायपुरSFC01290अभी महासमुंद शहर में रही हूं मेरा राशन कार्ड महासमुंद स्थानान्तरित करने की कृपा करें28/07/2023 2023-08-14खाद्य आधिकारी,महासमुंद
4 रायपुरSFC02683मै गायत्री सतनामी ग्राम पंचायत बिनौरी जिला बलौदाबाजार से ग्राम पंचायत तामासिवनी जिला रायपुर में शादी होके आई हुँ और वर्तमान मेरा आधार कार्ड में मेरा नाम गायत्री चेलक था और अब गायत्री सतनामी हो गया है तो राशन कार्ड में भी गायत्री चेलक लिख दिया है तो कृपया मेरा नाम गायत्री चेलक से बदल के गायत्री सतनामी करने की कृपा करें28/04/2025 2025-05-14खाद्य आधिकारी,बलौदा बाजार-भाठापारा
5 रायपुरSFC03083मुझे एपीएल का चावल नही मिल रहा है। पिछले महिना भी इस दुकान से चावल नही मिला था मुझे छेड़ीखेडी से लेने के लिए भेजा गया था कृपया इस समस्या का समाधान करने की कृपा करें।29/10/2025 2025-11-11खाद्य आधिकारी,रायपुर
6 रायपुरSFC03089मेरा नाम तुपेश कुमार कुमार देवांगन है मेरा कुछ महीना पहले शादी हुआ है मैंने नया राशन कार्ड के लिए पिछले 4 माह से ग्राम पंचायत में फार्म डाल दिया हूँ अभी तक मेरा नया राशन कार्ड नहीं आया है और न ही मुझे अभी अक्टूबर महीना में राशन मिला है| आपके निवेदन है की मुझे मेरा नया राशन कार्ड दीजिये या तो मुझे अक्टूबर महिना का राशन दीजिये| धन्यवाद तुपेश कुमार देवांगन मो.- 881773315031/10/2025 2025-01-12खाद्य आधिकारी,रायपुर
7 रायपुरSFC03035October 2025 1000/- Not Received in Bank My Bank account already Link with Addhar payment system10/10/2025 2025-10-24जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,रायपुर
8 रायपुरSFC03102राशन कार्ड में शक्कर का मूल्य 17 रुपए होने पर हमसे 20 रुपए जबरदस्ती लिया जाता है और वापस रूपये मांगने पर दादागिरी, हुज्ज्तबाजी , और बदतमीजी से बात करते हैं , हमने लगभग विगत 15 वर्षों से राशन सामाग्री ले रहे है तब से आज तक 20 रुपए ही लिया जाता है तो गणना के हिसाब से 1 वर्ष का 2 ×12 = 24 रूपये होता है तो 1 वर्ष का 24 रूपये घपलाबाजी करते है तो 15 वर्षों से 24 ×180 (15 वर्ष) = 4320 रूपये होता है । और न जाने हम जैसे लोग से कितने लोगों का वापस नहीं देते है लगभग 100 लोगों के हिसाब से 4320 × 100 = 04,32,000 रूपये होता हैं जो कि उचित मूल्य की दुकान वाला कर्मचारी ही शासन के कोश में जमा नहीं करके स्वयं रख लेते हैं जिससे सरकार से धोखाधड़ी और आम लोगों का पैसा चोरी करते है और बड़े ठाठ लगा के बोलते है जो करना है करले। और आम जनता 2 रूपये को ऐसी ही छोड़ कर इन गुंडे लोगों को 04,32,000 रूपये देकर आ जाते है।11/11/2025 2025-01-12खाद्य आधिकारी,रायपुर
9 रायपुरSFC03119महोदय जी मै ग्राम सोनपुरी विकासखण्ड मुंगेली जिला मंुगेली का निवासी हू मै आरंग में कम करता हू जो दुकान आई डी क्रमांक 441007007 आरंग राशन विक्रेता राजेश्वरी साहू है जो मुझे चावल देने से मना करता है पुछे जाने पर स्टाक मे चावल नही है कहते है जो कि इस से पहले दुकान क्रमांक 441007007 आरंग से एक माह का राशन लिया गया है अतः महोदय से निवेदन है कि वन नेशन के तहत मुझे राशन प्रदान करने की कृपा करे ।20/11/2025 2025-05-12खाद्य आधिकारी,रायपुर