राज्य खाद्य आयोग (SFC) के शिकायत की जानकारी

क्रमांकजिले का नामशिकायत क्रमांकशिकायतशिकायत का दिनांकनिराकरण का प्रतिवेदननिराकरण हेतु समय सीमानिराकरण हेतु अधिकारी
1 बस्तरSFC00216दस्तावेज PDF अपलोड करें10/05/2021आपके द्वारा किया गया आवेदन अपूर्ण है2021-05-11छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग
2 बस्तरSFC00247Pinky ka name htana h12/06/2021 2021-06-14खाद्य आधिकारी,बस्तर
3 बस्तरSFC00749मेरा नाम पीतम देवांगन है,मै ग्राम पंचायत जैबेल -2, तह-.बकावंड, जिला- बस्तर, छत्तीसगढ़ का निवासी हूँ | मेरी शिकायत यह है कि हमारे पंचायत जैबेल -2 में चावल वितरण में गड़बड़ी किया जा रहा है,जिसका नाम- जगबंधु बघेल है,जो जैबेल -2 का चावल वितरक (संचालक) है | इसकी शिकायत हमने जिलाधीश महोदय बस्तर को 02-08-2022 ज्ञापित किया था| जिसके उपरांत जांच टीम 16-08-2022 को आयी हुई थी | जाँच टीम द्वारा चावल वितरक जगबंधु बघेल एवं समिति के अध्यक्ष व सचिव का बयान लिया गया| जाँच टीम की आने की सुचना हमें सर्वप्रथम नहीं दिया गया एवं जांच टीम ने हमें (शिकायतकर्ता )को जाते समय सुचना दिया गया| और अंत में हमें बुलाकर किसी प्रकार का कोई बयान या कोई दस्तावेज हमसे नहीं माँगा गया, और जांच टीम के जाते वक़्त हमें बुलाया गया, तो चावल वितरक जगबंधु बघेल ने अपने करीबी मोहल्ले के महिलाओं को एकत्रित कर गाली- गलौज व मोहल्ले वालों को बुलाकर हमे दबाव व मारने पिटने की कोशिश की गयी| जांच के दौरान डर का माहौल बनाया गया जिस वजह से जांच में बाधा उत्पन हुई ताकि जांच ना हो पाए| चावल वितरक जगबंधु बघेल द्वारा अपने घोटालों को छुपाने की कोशिश गयी| जांच दल द्वारा हमारे बातों को नजरअंदाज किया गया | संबधित विभागीय महोदय जी से निवेदन है कि जाँच निष्पक्ष रूप से एवं शिकायतकर्ता के सुरक्षा के सात किया जांच किया जाये, और चावल वितरक जगबंधु बघेल को दोषी पाए जाने पर उनके पद से पृथक कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाये|19/08/2022 2022-09-06खाद्य आधिकारी,बस्तर
4 बस्तरSFC02236राशन कार्ड में पति का नाम हटने के बाद, अभी तक राशन कार्ड नहीं मिला हैं.23/08/2024 2024-10-09खाद्य आधिकारी,बस्तर
5 बस्तरSFC02401Kastom milling anubandh anusar milling paymant 2022/23ka Dene babat05/10/2024  छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग
6 बस्तरSFC01255यहां को डीलर मैडम जब चाहे राशन देती है और जब चाहे नही, कोई नियम नही है , मैडम अपने सगे संबंधी लोगों को बिना लाइन में लगे पहले राशन देती है , और बाकी लोगों के विरोध करने पर वो गुस्सा हो के राशन ही नही देती है , मेने वंहा पे उपस्थित लोगों को शिकायत करने के लिए कहा तो उन लोग दर के कारण भविष्य में डीलर द्वारा राशन न देने के कारण शिकायत से मना कर दिया गया और ज्यादातर लोगो को पता भी नही है शिकायत कहा करना है, मेने पहले विभाग के टोल फ्री न. पर कॉल लगाने की कोशिश की किंतु बार बार प्रयत्न करने पर भी विभाग का कॉल न लगने को स्थिति में ऑनलाइन शिकायत करना पर रहा है, कृपया हमारी समस्या का निवारण करने का कष्ट करे 2 से 3 दिन से लाइन लगने के बावजूद हमको राशन नही मिल रहा है । कृपया आवश्यक करवाई करने और आप से निवेदन है को इस में हमारा नाम गुप्त रखा जाए धन्यवाद06/07/2023 2023-07-22खाद्य आधिकारी,बस्तर
7 बस्तरSFC01356मैं संजय गांधी वार्ड नंबर 34 बोधघाट का एक निवासी हूं। और हमारे यहां की उचित मूल्य की दुकान हमेशा बंद रहती हैं। जब मैंने सूर्य वीर सिंह जो हमारे राशन डीलर हैं उसने पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ रविवार के दिन ही खोलूगा। और रविवार के दिन मेरी नोकरी से छुट्टी नहीं होती। क्योंकि मैं स्टील प्लांट में ठेकेदार के अंदर नौकरी करता हूं। फिर भी मेने रविवार को छुट्टी लेकर गया पर उन्होंने नहीं खोला। पूछने पर कुछ काम था बता दिया और अगले रविवार आने को कहा।जिसके वजह से मेरी एक दिन की वेतन काट ली गई। तो मेरा अनुरोध हैं। एक सप्ताह में कम से कम 3 दिन खोले। पर उन्होंने बोला में मेरे हिसाब से ही खोलूगा। जिससे सभी को तकलीफ हो रही हैं।मेरा 3 महीने का राशन भी इसी कारण छूट गया।18/09/2023 2023-10-04खाद्य आधिकारी,बस्तर
8 बस्तरSFC01476Sir/mam Mera Nam Usha soni hai Maine 2012 me bpl rashn card ke lie avedn Kiya Tha jiske bad mujhe apl card dediya gaya jiske baad me use band Karva kr bpl card banvane ke lie janpt office. Or sabhi Janpratinidhi ke pass jakr Avedn de cuki hu pr koi bhi Mera bpl card nahi ban pa raha h .nahi mere paas koi Jamin h na hi pKka makan h plzzz meri maddt kare..24/12/2023 2024-01-10खाद्य आधिकारी,बस्तर
9 बस्तरSFC01846Matra vandan11/03/2024खाद्य आयोग से सम्बंधित नहीं है |2024-03-12छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग
10 बस्तरSFC01800फरवरी माह का राशन विक्रेता द्वारा नहीं दिया गया28/02/2024 2024-03-19खाद्य आधिकारी,बस्तर
11 बस्तरSFC02287Panjiyan ho chuka h pr rashi ni mil rhi h. Kuch din me delivery h01/09/2024उक्त शिकायत खाद्य आयोग से सम्बंधित नहीं है2024-03-10छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग
12 बस्तरSFC02288Panjiyan karwaye kafi time ho gya lekin rashi ni mili h ab to delivery ki date aane wali h01/09/2024उक्त शिकायत खाद्य आयोग से सम्बंधित नहीं है2024-03-10छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग
13 बस्तरSFC01959Hame uska labh nhi mila31/03/2024उक्त शिकायत खाद्य आयोग से सम्बंधित नहीं है|2024-04-02छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग