राज्य खाद्य आयोग (SFC) के कुल लंबित शिकायत की जानकारी

क्रमांकजिले का नामशिकायत क्रमांकशिकायतशिकायत का दिनांकनिराकरण का प्रतिवेदननिराकरण हेतु समय सीमानिराकरण हेतु अधिकारी
1 नारायणपुरSFC02554महोदय जी मेरा राशन कार्ड नंबर 226377617714 है,जो सामान्य श्रेणी के योजना अंतर्गत आता है।हमारी शिकायत यह है कि दुकान संख्या 452013031(मां दंतेश्वरी स्व सहायता समूह )द्वारा मुझे राशन नहीं दिया जा रहा है,और उनका कहना है कि आपको राशन नहीं मिलेगा,आपके लिए राशन नहीं आता है। महोदय जी आपसे विनम्र निवेदन की हमारी सहायता करते हुए मुझे मेरा अधिकार दिलाए कि मैं अपना राशन प्राप्त कर सकू।।22/02/2025 2025-10-03खाद्य आधिकारी,नारायणपुर