राज्य खाद्य आयोग (SFC) के कुल लंबित शिकायत की जानकारी

क्रमांकजिले का नामशिकायत क्रमांकशिकायतशिकायत का दिनांकनिराकरण का प्रतिवेदननिराकरण हेतु समय सीमानिराकरण हेतु अधिकारी
1 बेमेतराSFC02439ग्राम पंचायत के राशन कार्ड हित ग्राहियों से केवायसी के बहाने राशन वितरक द्वारा राशन निकाशी के लिए बायोमेट्रिक अथेंटिकेशन ले लिया जाता है और राशन नहीं दिया जाता है और अपनी मर्जी से दुकान माह के किसी भी दिन खोलकर राशन वितरण किया जाता है18/11/2024 2024-03-12खाद्य आधिकारी,बेमेतरा
2 बेमेतराSFC02448प्रति श्रीमान जिला शिकायत निवारण अधिकारी महोदय जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ विषय -खाद्य नहीं मिलने संबंधित शिकायत हेतु महोदय जी विनम्र निवेदन है कि मैं चम्पा बाई साहू ,पति श्री शिव कुमार साहू ग्राम अतरिया तहसील व जिला बेमेतरा के निवासी हूं। मुझे राशन कार्ड वितरक ग्राम पंचायत द्वारा जुलाई माह का राशन अंगूठा निशान सत्यापन होने के बाद भी नहीं दिया गया है ।जिसके लिए मैंने विभागीय हेल्पलाइन नंबर 1967 तथा अन्य पर शिकायत भी किया परंतु अभी तक मेरा शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ है ।अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि मुझे जुलाई माह का राशन दिलाने की कृपा करें मैं आपका आभारी रहूंगी प्रार्थी चम्पा बाई साहू ग्राम अतरिया तहसील व जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर -7587118482 राशन कार्ड नम्बर-22650701123926/11/2024 2024-12-24खाद्य आधिकारी,बेमेतरा
3 बेमेतराSFC02574आदरणीय महोदय, मैं शेख रेशमाबेन इमरानभाई, गुजरात राज्य के अमरेली जिले के लिलिया मोटा गांव की निवासी हूं। मेरी शादी बेमेतरा शहर में इमरानभाई हारुनभाई शेख से हुई थी, लेकिन अब हम अलग हो चुके हैं। मेरा नाम मेरे राशन कार्ड क्रमांक 226501560418 से मस्जिद वार्ड में दर्ज है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि शेख रेशमाबेन इमरानभाई और अयान शेख का नाम रद्द कर दिया जाए।05/03/2025 2025-03-21खाद्य आधिकारी,बेमेतरा