राज्य खाद्य आयोग (SFC) के कुल लंबित शिकायत की जानकारी

क्रमांकजिले का नामशिकायत क्रमांकशिकायतशिकायत का दिनांकनिराकरण का प्रतिवेदननिराकरण हेतु समय सीमानिराकरण हेतु अधिकारी
1 जांजगीर-चाम्पाSFC02263Baccha hone k 2 sall bad bhi Rashi nhi mila hai av tk26/08/2024उक्त शिकायत खाद्य आयोग से सम्बंधित नहीं है2024-03-10छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग
2 जांजगीर-चाम्पाSFC02375विवाह हो जाने के कारण राशन कार्ड के सदस्य सूची से नाम हटाने बाबत17/09/2024 2024-04-10खाद्य आधिकारी,जांजगीर-चाम्पा
3 जांजगीर-चाम्पाSFC02435मुझे अभी तक नया राशन कार्ड नहीं दिया गया है जिसके कारण मुझे सोसाइटी में राशन प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पढता है17/11/2024 2024-04-12खाद्य आधिकारी,जांजगीर-चाम्पा
4 जांजगीर-चाम्पाSFC01376मेनू के आधार से महिला समूह द्वारा बच्चों को भोजन नही दिया जा रहा है और हफ्ते में बच्चों को अंडा दिया जाना है जो कि समूह द्वारा बोला जाता है कि बर्तन धोने में बदबू आती है। और अंडा देंगे तो हम लोग क्या कमाएंगे।02/10/2023 2023-10-23जिला शिक्षा आधिकारी,जांजगीर-चाम्पा
5 जांजगीर-चाम्पाSFC01487मैं अंजली साहू पति श्री रविन्द्र कुमार साहू पता वार्ड क्रमांक 03 तिवारी पारा खरौद , जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ का निवासी हूं l मैं आंगनवाड़ी वार्ड क्रमांक 3 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना हेतु अपना समस्त दस्तावेज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास जमा कर दी हूं l दस्तावेज जमा होने के बाद भी मेरी पुत्री का जन्म सामुदायिक स्वास्थ्य केंद खरौद में दिनाँक 25 फरवरी 2023 को हुआ है l लेकिन शासन द्वारा मातृत्व लाभ की राशि आज दिनाँक तक मुझे अप्राप्त है l मैं कई बार अपने आंगनबाड़ी केन्द्र एवं आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक को अपने मातृत्व वंदना योजना के फॉर्म के बारे पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नहीं मिला है l अतः महोदय से निवेदन है की शासन द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि प्रदान कराने की कृपा करेंl02/01/2024 2024-01-19जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,जांजगीर-चाम्पा
6 जांजगीर-चाम्पाSFC02412महोदय निवेदन है कि हमारा परिवार का राशन कार्ड APL जारी किया गया है परन्तु हमारा परिवार BPL प्राथमिकता की श्रेणी में आता है जिसके लिए जिला जांजगीर चांपा में खाघ शाखा में हमारा एपीएल राशन कार्ड नंबर 223798379394 को निरस्त करने हेतु आवेदन दिया गया है। परंतु अभी तक कार्यवाही नहीं किया गया है । अतः महोदय से निवेदन है कि इस पर कार्यवाही कर हमारा राशनकार्ड निरस्त करने की कृपा करें पावती संलग्न08/10/2024 2024-04-12खाद्य आधिकारी,जांजगीर-चाम्पा
7 जांजगीर-चाम्पाSFC02436मुझे अभी तक नया राशन कार्ड नहीं दिया गया है जिसके कारण मुझे सोसाइटी में राशन प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पढता है17/11/2024 2024-04-12खाद्य आधिकारी,जांजगीर-चाम्पा
8 जांजगीर-चाम्पाSFC02213प्रति, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना- पामगढ़ महोदय, निवेदन है कि मैं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पुराना केस के तहत पंजीकृत हूं मुझे अभी तक केवल पहली किस्त 1000 रूपए प्राप्त हुई है परन्तु मेरी दूसरी एवं तीसरी किस्त का भूगतान अभी तक नहीं किया गया है अतः महोदय से निवेदन है मुझे दूसरी तीसरी किस्त भूगतान करने की कृपा करें14/08/2024उक्त शिकायत खाद्य आयोग से सम्बंधित नहीं है2024-03-10छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग