राज्य खाद्य आयोग (SFC) के कुल लंबित शिकायत की जानकारी

क्रमांकजिले का नामशिकायत क्रमांकशिकायतशिकायत का दिनांकनिराकरण का प्रतिवेदननिराकरण हेतु समय सीमानिराकरण हेतु अधिकारी
1 जांजगीर-चाम्पाSFC02516Mananiy Vishnu Dev Sahay se mera nivedan hai ki hamen ration Sahi samay mein dilaen hamen ration theek se nahin mil pa raha hai jiske Karan hamen Kai prakar ki pareshani a rahi hai agar yah aadami hai isliye hamen Kai bar bhukha hi Sona pad jata hai isliye ham hamari madad Karen hamare shikayat ko Dhyan den aur Kai log dusre gaon se bhi ration le lekar a rahe hain Apne gaon mein nahin mil pa raha hai16/01/2025 2025-03-02खाद्य आधिकारी,जांजगीर-चाम्पा
2 जांजगीर-चाम्पाSFC02569प्रति, खाघ अधिकारी महोदय जिला जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ विषय - राशनकार्ड में मुखिया का नाम परिवर्तन करने बाबत्। महोदय उपरोक्त विष्यान्तार्गत लेख है कि ग्राम पंचायत मेंऊ मे राशनकार्ड क्रमांक 223796743180 में राशनकार्डधारी प्रताप सिंह टंडन पिता श्री प्यारेलाल का मृत्यु हो जाने के कारण राशनकार्ड में मुखिया का नाम परिवर्तित किया जाना है। जिसमें प्रताप सिंह टंडन की धर्म पत्नी श्रीमती कौशिल्या टंडन पति स्व. प्रताप सिंह टंडन आयु 29 वर्ष को राशनकार्ड में मुखिया के रूप में बदलने हेतु आवेदन। अतः राशनकार्ड क्रमांक 223796743180 मुखिया प्रताप सिंह टंडन पिता श्री प्यारेलाल का नाम परिवर्तित करने की कृपा करें। समस्त आवेदन PDF FILE में अपलोड है03/03/2025 2025-03-20खाद्य आधिकारी,जांजगीर-चाम्पा
3 जांजगीर-चाम्पाSFC02587राशन डीलर समय पर राशन नही दे रहा है और और दुकान बन्द कर दिया जा रहा हैं12/03/2025 2025-03-31खाद्य आधिकारी,जांजगीर-चाम्पा
4 जांजगीर-चाम्पाSFC01376मेनू के आधार से महिला समूह द्वारा बच्चों को भोजन नही दिया जा रहा है और हफ्ते में बच्चों को अंडा दिया जाना है जो कि समूह द्वारा बोला जाता है कि बर्तन धोने में बदबू आती है। और अंडा देंगे तो हम लोग क्या कमाएंगे।02/10/2023 2023-10-23जिला शिक्षा आधिकारी,जांजगीर-चाम्पा
5 जांजगीर-चाम्पाSFC01487मैं अंजली साहू पति श्री रविन्द्र कुमार साहू पता वार्ड क्रमांक 03 तिवारी पारा खरौद , जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ का निवासी हूं l मैं आंगनवाड़ी वार्ड क्रमांक 3 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना हेतु अपना समस्त दस्तावेज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास जमा कर दी हूं l दस्तावेज जमा होने के बाद भी मेरी पुत्री का जन्म सामुदायिक स्वास्थ्य केंद खरौद में दिनाँक 25 फरवरी 2023 को हुआ है l लेकिन शासन द्वारा मातृत्व लाभ की राशि आज दिनाँक तक मुझे अप्राप्त है l मैं कई बार अपने आंगनबाड़ी केन्द्र एवं आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक को अपने मातृत्व वंदना योजना के फॉर्म के बारे पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नहीं मिला है l अतः महोदय से निवेदन है की शासन द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि प्रदान कराने की कृपा करेंl02/01/2024 2024-01-19जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,जांजगीर-चाम्पा
6 जांजगीर-चाम्पाSFC02412महोदय निवेदन है कि हमारा परिवार का राशन कार्ड APL जारी किया गया है परन्तु हमारा परिवार BPL प्राथमिकता की श्रेणी में आता है जिसके लिए जिला जांजगीर चांपा में खाघ शाखा में हमारा एपीएल राशन कार्ड नंबर 223798379394 को निरस्त करने हेतु आवेदन दिया गया है। परंतु अभी तक कार्यवाही नहीं किया गया है । अतः महोदय से निवेदन है कि इस पर कार्यवाही कर हमारा राशनकार्ड निरस्त करने की कृपा करें पावती संलग्न08/10/2024 2024-04-12खाद्य आधिकारी,जांजगीर-चाम्पा
7 जांजगीर-चाम्पाSFC02531एक माह का शक्कर नहीं मिला है दूसरे माह मांगने पर नहीं दिया जा रहा है07/02/2025 2025-02-28खाद्य आधिकारी,जांजगीर-चाम्पा
8 जांजगीर-चाम्पाSFC02570प्रति, खाघ अधिकारी महोदय जिला जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ विषय - राशनकार्ड में मुखिया का नाम परिवर्तन करने बाबत्। महोदय, उपरोक्त विष्यान्तार्गत लेख है कि ग्राम पंचायत मेंऊ मे राशनकार्ड क्रमांक 223796743180 में राशनकार्डधारी प्रताप सिंह टंडन पिता श्री प्यारेलाल का मृत्यु हो जाने के कारण राशनकार्ड में मुखिया का नाम परिवर्तित किया जाना है। जिसमें प्रताप सिंह टंडन की धर्म पत्नी श्रीमती कौशिल्या टंडन आधार नंबर 844800955795 पति स्व. प्रताप सिंह टंडन आयु 29 वर्ष को राशनकार्ड में मुखिया के रूप में बदलने हेतु आवेदन। अतः राशनकार्ड क्रमांक 223796743180 मुखिया प्रताप सिंह टंडन पिता श्री प्यारेलाल का नाम परिवर्तित करने की कृपा करें। समस्त आवेदन PDF FILE में अपलोड है04/03/2025 2025-03-20खाद्य आधिकारी,जांजगीर-चाम्पा
9 जांजगीर-चाम्पाSFC02593चावल वितरण करने वाला महराज कभी नही आता है 4 दिन से पहले कार्ड दिया है आज भी 9.14 mi तक नही आया है16/03/2025 2025-03-31खाद्य आधिकारी,जांजगीर-चाम्पा
10 जांजगीर-चाम्पाSFC02610मैं अपने राशन कार्ड में अपनी बेटी के दर्ज नाम लावन्या कुमारी की जगह उसके जन्म प्रमाण पत्र व आधार में दर्ज नाम लावण्या थवाईत अपडेट करवाना चाहता हूं।जो हो नहीं रहा है। पंचायत कर्मी कोई सहायता नहीं कर रहे हैं। इसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए सुनिश्चित करें कि मेरी बेटी का राशन कार्ड में जल्द ही नाम अपडेट हो22/03/2025 2025-07-04खाद्य आधिकारी,जांजगीर-चाम्पा