राज्य खाद्य आयोग (SFC) के कुल लंबित शिकायत की जानकारी

क्रमांकजिले का नामशिकायत क्रमांकशिकायतशिकायत का दिनांकनिराकरण का प्रतिवेदननिराकरण हेतु समय सीमा
1 जांजगीर-चाम्पाSFC02247महोदय मेरा शिकायत यह है, दुकान संचालक सरपंच के द्वारा महिला समुह बना कर चलाया जा रहा है, दुकान का लगभग आधा कार्ड उपभोक्ता चावल नहीं दिया है 25अगस्त 2024तक इस माह का, चावल बजार में बेच दिया है, 25अगस्त का चावल छुड़ाने गाय, आधे को अंगुठा लगवा रहा था, दुकान गोदम में चावल नहीं था, मैं अपने मोबाइल में विडियो बनाया हूं। मेरा मांग है चावल व अन्य सामग्री का भौतिक मुल्याकन सितंबर 2024का का विवरण नहीं किया जाये। ताकि दुकान दार का काला कारोबार सामने आ सके।25/08/2024 2024-10-09
2 जांजगीर-चाम्पाSFC02293मातृ वंदना का पैसा 3000 रुपए मिला है, और 2000 रूपये बचा है कृपा कर के मातृ वंदना का पैसा डालने की सहायता करे!भेज,धन्यवाद 🙏02/09/2024  
3 जांजगीर-चाम्पाSFC02263Baccha hone k 2 sall bad bhi Rashi nhi mila hai av tk26/08/2024  
4 जांजगीर-चाम्पाSFC02375विवाह हो जाने के कारण राशन कार्ड के सदस्य सूची से नाम हटाने बाबत17/09/2024  
5 जांजगीर-चाम्पाSFC01376मेनू के आधार से महिला समूह द्वारा बच्चों को भोजन नही दिया जा रहा है और हफ्ते में बच्चों को अंडा दिया जाना है जो कि समूह द्वारा बोला जाता है कि बर्तन धोने में बदबू आती है। और अंडा देंगे तो हम लोग क्या कमाएंगे।02/10/2023 2023-10-23
6 जांजगीर-चाम्पाSFC01487मैं अंजली साहू पति श्री रविन्द्र कुमार साहू पता वार्ड क्रमांक 03 तिवारी पारा खरौद , जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ का निवासी हूं l मैं आंगनवाड़ी वार्ड क्रमांक 3 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना हेतु अपना समस्त दस्तावेज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास जमा कर दी हूं l दस्तावेज जमा होने के बाद भी मेरी पुत्री का जन्म सामुदायिक स्वास्थ्य केंद खरौद में दिनाँक 25 फरवरी 2023 को हुआ है l लेकिन शासन द्वारा मातृत्व लाभ की राशि आज दिनाँक तक मुझे अप्राप्त है l मैं कई बार अपने आंगनबाड़ी केन्द्र एवं आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक को अपने मातृत्व वंदना योजना के फॉर्म के बारे पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नहीं मिला है l अतः महोदय से निवेदन है की शासन द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि प्रदान कराने की कृपा करेंl02/01/2024 2024-01-19
7 जांजगीर-चाम्पाSFC02189A P L card me चावला जुलाई महीने का नही दिया है10/08/2024 2024-05-09
8 जांजगीर-चाम्पाSFC02213प्रति, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना- पामगढ़ महोदय, निवेदन है कि मैं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पुराना केस के तहत पंजीकृत हूं मुझे अभी तक केवल पहली किस्त 1000 रूपए प्राप्त हुई है परन्तु मेरी दूसरी एवं तीसरी किस्त का भूगतान अभी तक नहीं किया गया है अतः महोदय से निवेदन है मुझे दूसरी तीसरी किस्त भूगतान करने की कृपा करें14/08/2024