राज्य खाद्य आयोग (SFC) के कुल लंबित शिकायत की जानकारी

क्रमांकजिले का नामशिकायत क्रमांकशिकायतशिकायत का दिनांकनिराकरण का प्रतिवेदननिराकरण हेतु समय सीमानिराकरण हेतु अधिकारी
1 जशपुरSFC01397Abhi Tak rashi prapt nahi hui07/10/2023 2023-10-23जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,जशपुर
2 जशपुरSFC01563Meri beti ka 5 Saal ho Gaya par abhi Tak ek paisa nahi aya hai maine 2-3 baar apna documents anganvadi me jama kar chuki hu par kya fayda....31/01/2024 2024-02-20जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,जशपुर
3 जशपुरSFC02806हमारे यहाँ के शासकीय उचित मूल्य के दुकान 562008081 में खाद्य विभाग के वेबसाइट aepds से देखे जाने पर आबंटित चावल में से तीन माह (जून, जुलाई, अगस्त2025) का फिंगर लगवाकर 2 माह का चावल दिया जा रहा हैं। तथा तीन माह (अप्रैल,मई, जून 2025) का चना नही दिया जा रहा है शिकायत करने पर किसी किसी को 2 माह का चना दे रहा है। विभाग के ऑनलाइन स्टॉक रजिस्टर को देखे जाने पर तीन माह का चावल और चना issue/जारी होना दिख रहा है। तथा जो ऑनलाइन में स्टॉक दिख रहा है वह खद्यान्न पीडीएस दुकान में नही है। महोदय गांव के सभी पात्र कार्ड धारकों को आबंटित चावल, चना , शक्कर , नमक पूरा दिलाया जाए। तथा गड़बड़ी करने वाले विक्रेता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के धारा 3/7 के तहत तथा भारतीय न्याय सहिता 2023 के धारा 316 के तहत कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करे। प्रतिदिन नियमित रूप से दुकान नहीं खुलता है आप खुद ऑनलाइन चेक कर सकते है।।18/06/2025 2025-08-07खाद्य आधिकारी,जशपुर
4 जशपुरSFC02813फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनाया गया है पता ग्राम पंचायत नकबार तीतापाकेर जिसके नाम राशन कार्ड बना है उसकी शादी कहीं और हुई है और तलाक भी नहीं हुआ है और वर्तमान में जिस आदमी के साथ रह रही है उसके साथ बिना शादी किये रह रही है सरपंच और सचिव को जानकारी देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है सरकारी राशन का फायदा गलत तारिके से लिया जा रहा है आपसे अनुरोध है कि कार्यवाही की जल्दी से जल्दी की जाये राशन कार्ड करिश्मा एक्का के नाम से बन गया है राशन कार्ड नंबर 223801035776 आपसे अनुरोध है कि इस तरह से बने राशन कार्ड को खत्म किया जाना चाहिए20/06/2025 2025-07-07खाद्य आधिकारी,जशपुर
5 जशपुरSFC02821Rashan card nai Mila hai22/06/2025 2025-07-07खाद्य आधिकारी,जशपुर