राज्य खाद्य आयोग (SFC) के कुल लंबित शिकायत की जानकारी

क्रमांकजिले का नामशिकायत क्रमांकशिकायतशिकायत का दिनांकनिराकरण का प्रतिवेदननिराकरण हेतु समय सीमानिराकरण हेतु अधिकारी
1 कवर्धाSFC00528मै ईश्वरी मरकाम ग्राम भेदगढ़ पोस्ट पोलमी तहसील पंडरिया जिला कबीरधाम 491559 प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना मे 2018 मे फॉर्म भरा था लेकिन आज तक पैसा नहीं डाला है पूछने पर बताते है की किसी और बैंक मे पैसा डाला है ऐसा कहते है लेकिन जब हम बैंक मे जाकर पता करते है तो बैंक वाले बोलते की पैसा नहीं डाला है मेरी 2 बैंक मे खाता है 1.छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक 2.IDBI बैंक है सर दोनों खाता मे पैसा नहीं डाला है आज 4 साल हो गए है आप मेरी मदद कीजिये सर धन्यवाद14/03/2022 2022-03-31जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,कवर्धा
2 कवर्धाSFC02259समय पर कभी भी राशन सामग्री का वितरण नही कर्ता है जब दुकान खोलता है तो 1 घंटा से ज्यादा वितरण नही करता है हमेशा इसका टैबलेट में सर्वर का समस्या रहता है26/08/2024 2024-10-09खाद्य आधिकारी,कवर्धा
3 कवर्धाSFC02360श्रीमान खाद्य महोदय मै कमलेश्वरी डाहिरे अपने परिवार से विभाजित हो चुकी हूं अतः मेरा नाम इस राशन कार्ड नंबर 223822001973 से विलोपित करने कि महान कृपा करे, मेरा आधार नंबर 984447304048 है और मोबाईल नंबर 8770818147 है ।16/09/2024 2024-04-10खाद्य आधिकारी,कवर्धा
4 कवर्धाSFC01097सर मैंने जनवरी 2023 में रायपुर के बहुत सारे राशन दुकानों में गया, पर किसी भी राशन दुकानदारों ने राशन नहीं दिया। फरवरी माह में 70+28 = 98 किलो चावल आवंटित हुआ था ।जिसमें दुकान क्रमांक 442001053 में 35+14 = 49 किलो राशन दिया है और 70+28=98 किलो का आनलाइन एंट्री किया गया है, बाकि राशन के लिए बात किया तो देने मना कर दिया है। आप से निवेदन है कि उचित मूल्य दुकान क्रमांक 442001053 की उचित कार्यवाही हो। धन्यवाद20/03/2023 2023-04-05खाद्य आधिकारी,रायपुर
5 कवर्धाSFC01588बच्चा होने के बाद जो प्रोत्साहन राशि मिलता है अभी तक के अपने को मिला नहीं है सर और मैं अपने ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता से संपर्क कर चुका हूं और साथ में हॉस्पिटल में भी कई बार शिकायत कर चुका हूं सर और अभी तक के मेरे को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे रहे हैं dilvari date 15,6,2023 हैं hai04/02/2024 2024-02-20जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,कवर्धा
6 कवर्धाSFC02018Sir Meri ration card 14 August 2023 ko ban Gaya tha aur abhi tak mujhe ration card nahi mila copy hamare gram va gram panchayat sagounadih me nahi aaya hai jiske karan mujhe ration lene me bahot pareshaniya uthani padti hai Mahoday se meri nivedan hai ki mujhe jaldi se jald ration card ki copy uplapdh karaya jaye30/04/2024 2024-05-15खाद्य आधिकारी,कवर्धा
7 कवर्धाSFC02206हर महीने 20,30 लोगो को चावल नहीं मिल रहा है जिससे लोगो को परेशानी हो रहा है हर माह यही होता है13/08/2024 2024-05-09खाद्य आधिकारी,कवर्धा