राज्य खाद्य आयोग (SFC) के कुल लंबित शिकायत की जानकारी

क्रमांकजिले का नामशिकायत क्रमांकशिकायतशिकायत का दिनांकनिराकरण का प्रतिवेदननिराकरण हेतु समय सीमानिराकरण हेतु अधिकारी
1 कवर्धाSFC00528मै ईश्वरी मरकाम ग्राम भेदगढ़ पोस्ट पोलमी तहसील पंडरिया जिला कबीरधाम 491559 प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना मे 2018 मे फॉर्म भरा था लेकिन आज तक पैसा नहीं डाला है पूछने पर बताते है की किसी और बैंक मे पैसा डाला है ऐसा कहते है लेकिन जब हम बैंक मे जाकर पता करते है तो बैंक वाले बोलते की पैसा नहीं डाला है मेरी 2 बैंक मे खाता है 1.छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक 2.IDBI बैंक है सर दोनों खाता मे पैसा नहीं डाला है आज 4 साल हो गए है आप मेरी मदद कीजिये सर धन्यवाद14/03/2022 2022-03-31जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,कवर्धा
2 कवर्धाSFC02699Bachacho purnd bhojan nahi diya jata hai06/05/2025 2025-12-06खाद्य आधिकारी,कवर्धा
3 कवर्धाSFC02700Bachacho purnd bhojan nahi diya jata hai aaganbadi kendra kramank 4 me 22382735867306/05/2025 2025-12-06खाद्य आधिकारी,कवर्धा
4 कवर्धाSFC01097सर मैंने जनवरी 2023 में रायपुर के बहुत सारे राशन दुकानों में गया, पर किसी भी राशन दुकानदारों ने राशन नहीं दिया। फरवरी माह में 70+28 = 98 किलो चावल आवंटित हुआ था ।जिसमें दुकान क्रमांक 442001053 में 35+14 = 49 किलो राशन दिया है और 70+28=98 किलो का आनलाइन एंट्री किया गया है, बाकि राशन के लिए बात किया तो देने मना कर दिया है। आप से निवेदन है कि उचित मूल्य दुकान क्रमांक 442001053 की उचित कार्यवाही हो। धन्यवाद20/03/2023 2023-04-05खाद्य आधिकारी,रायपुर
5 कवर्धाSFC02978आज दिन रविवार दिनांक 07/09/2025 को ग्राम पंचायत में चावल वितरित किया गया जिसमें हाथो से सिये हुए बोरी में भरे हुए चावल को दिया जिसमें लाल किट, व उपसिष्ट्ट है किटो के जो जवाल बाटने के लिए लाया गया है उसे लेने के लिए बोला तो इनकार कर दिया। चावल की बोरियां बाटने के लिए आए है तो उन्हें देने से क्यों मना किया गया और खराब चावल दिया गया साफ कहकर महोदय बस मेरा इतना निवेदन है कि इसकी जांच की जाए और जो चावल बांटने के लिए आए है उसे बांटने से ना रोका जाए ।07/09/2025 2025-09-22खाद्य आधिकारी,कवर्धा
6 कवर्धाSFC01588बच्चा होने के बाद जो प्रोत्साहन राशि मिलता है अभी तक के अपने को मिला नहीं है सर और मैं अपने ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता से संपर्क कर चुका हूं और साथ में हॉस्पिटल में भी कई बार शिकायत कर चुका हूं सर और अभी तक के मेरे को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे रहे हैं dilvari date 15,6,2023 हैं hai04/02/2024 2024-02-20जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,कवर्धा
7 कवर्धाSFC029322000 Hajar abhi nhi mila Hai21/08/2025आवेदक कृपया शिकयत स्पष्ट रूप से आवेदन करें अस्पष्ट आवेदन पर कार्यवाही किया जाना संभव नही है।2025-08-22छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग
8 कवर्धाSFC02933सर मेरी बहू का नाम राशन कार्ड में जोड़ने की कृपा करें राशन कार्ड नंबर 223829582636 आधार नंबर 84945652446522/08/2025 2025-04-09खाद्य आधिकारी,कवर्धा
9 कवर्धाSFC02939सर मेरी बहू धनकुंवर पटेल को मुखिया बनाने की कृपा करें राशन कार्डनंबर 223821933292 आधार नंबर 24485988725425/08/2025 2025-09-09खाद्य आधिकारी,कवर्धा
10 कवर्धाSFC02950Mahine ke antim tithi mein chawal sabka Namak ka vitran karne se sabhi logon ko ek hi samay per sab prakar ki suvidha nahin Mil paati Hai jiske Karan aadhe vyaktiyon ko vah Labh nahin utha paate aur bheed badh jaane ke Karan se aadhe vyakti har Kisi chij ka Labh nahin utha paate uske bad sirf mahine ki khatm hone per vah vitran band kar diye jaate Hain jisse logon Ko pareshani Hoti Hai sabhi chij ka Labh nahin utha paate ata nivedan hai aapse ki aap is chij par dhyan de31/08/2025 2025-09-15खाद्य आधिकारी,कवर्धा