राज्य खाद्य आयोग (SFC) के कुल लंबित शिकायत की जानकारी

क्रमांकजिले का नामशिकायत क्रमांकशिकायतशिकायत का दिनांकनिराकरण का प्रतिवेदननिराकरण हेतु समय सीमानिराकरण हेतु अधिकारी
1 कवर्धाSFC00528मै ईश्वरी मरकाम ग्राम भेदगढ़ पोस्ट पोलमी तहसील पंडरिया जिला कबीरधाम 491559 प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना मे 2018 मे फॉर्म भरा था लेकिन आज तक पैसा नहीं डाला है पूछने पर बताते है की किसी और बैंक मे पैसा डाला है ऐसा कहते है लेकिन जब हम बैंक मे जाकर पता करते है तो बैंक वाले बोलते की पैसा नहीं डाला है मेरी 2 बैंक मे खाता है 1.छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक 2.IDBI बैंक है सर दोनों खाता मे पैसा नहीं डाला है आज 4 साल हो गए है आप मेरी मदद कीजिये सर धन्यवाद14/03/2022 2022-03-31जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,कवर्धा
2 कवर्धाSFC02579महोदय जी, मैं विशारद कुमार निर्मलकर वार्ड क्रमांक 03 नगर पंचायत बोड़ला, जिला-कबीरधाम (छ.ग.) हूं, नगर पंचायत बोड़ला में मेरी पत्नी श्रीमती सरिता निर्मलकर के द्वारा नये राशनकार्ड के लिए आवेदन किया गया था, जो खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बनकर नगर पंचायत बोड़ला को प्राप्त हो गया है। जब मैं राशनकार्ड को प्राप्त करने के लिए दिनांक 06-03-2025 को नगर पंचायत कार्यालय बोड़ला के खाद्य विभाग में गया तो मुझे टैक्स जमा करने के लिए कहा गया और जब टैक्स जमा करोगे तभी राशनकार्ड मिलेगा कहा गया है। महोदय जी, मेरे और मेरी पत्नी के नाम से कोई भी टैक्स नगर पंचायत में लंबित नही है उसके बाद भी मुझे नगर पंचायत बोड़ला द्वारा राशनकार्ड नहीं दिया गया । महोदय जी, अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे मेरी राशनकार्ड दिलवाने की महान कृपा करें।07/03/2025 2025-03-25खाद्य आधिकारी,कवर्धा
3 कवर्धाSFC01097सर मैंने जनवरी 2023 में रायपुर के बहुत सारे राशन दुकानों में गया, पर किसी भी राशन दुकानदारों ने राशन नहीं दिया। फरवरी माह में 70+28 = 98 किलो चावल आवंटित हुआ था ।जिसमें दुकान क्रमांक 442001053 में 35+14 = 49 किलो राशन दिया है और 70+28=98 किलो का आनलाइन एंट्री किया गया है, बाकि राशन के लिए बात किया तो देने मना कर दिया है। आप से निवेदन है कि उचित मूल्य दुकान क्रमांक 442001053 की उचित कार्यवाही हो। धन्यवाद20/03/2023 2023-04-05खाद्य आधिकारी,रायपुर
4 कवर्धाSFC01588बच्चा होने के बाद जो प्रोत्साहन राशि मिलता है अभी तक के अपने को मिला नहीं है सर और मैं अपने ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता से संपर्क कर चुका हूं और साथ में हॉस्पिटल में भी कई बार शिकायत कर चुका हूं सर और अभी तक के मेरे को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे रहे हैं dilvari date 15,6,2023 हैं hai04/02/2024 2024-02-20जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,कवर्धा