राज्य खाद्य आयोग (SFC) के कुल लंबित शिकायत की जानकारी

क्रमांकजिले का नामशिकायत क्रमांकशिकायतशिकायत का दिनांकनिराकरण का प्रतिवेदननिराकरण हेतु समय सीमानिराकरण हेतु अधिकारी
1 कांकेरSFC01435Panjiyan ho jane ke baad rashi prapt nahi hua hai13/11/2023 2023-12-27जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,कांकेर
2 कांकेरSFC01466डिलवरी के दो महीने पूरा होने के बावजूद हितकारी के खाते मे 1 रू भी नही पहुचा19/12/2023 2024-01-05जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,कांकेर
3 कांकेरSFC01594मैंने इस योजना के लिए 2.5 साल पहले आवेदन किया था, लेकिन मेरे को आजतक इस योजना का एक भी पैसा मेरे बैंक खाता में प्राप्त नही हुआ है.04/02/2024 2024-02-20जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी,कांकेर
4 कांकेरSFC02955महोदय, मेरे राशन कार्ड में मेरे पति श्री वीरेंद्र श्रीवास्तव का नाम लिंक करने के समय v के बदले साफ्ट वेयर में w आ जाने से कार्ड लिंक नही हो पा रहा है कृपया उक्त समस्या को सुधार करने का कष्ट करें ताकि मै अपना राशन कार्ड लिंक करा सकू धन्यवाद...01/09/2025 2025-09-18खाद्य आधिकारी,कांकेर
5 कांकेरSFC03085प्रति, माननीय अधिकारी, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर। विषय: विभाग के Toll Free नंबर पर कॉल रिसीव न किए जाने के संबंध में शिकायत। महोदय/महोदया, सविनय निवेदन है कि मैंने विभाग के Toll Free नंबर 1800-233-3663 पर कुल 7 बार और हेल्पलाइन नंबर 1967 पर 4 बार संपर्क करने का प्रयास किया, परंतु किसी भी कॉल का उत्तर प्राप्त नहीं हुआ। दोनों ही नंबरों पर कॉल लगातार न रिसीव होती है या कॉल डिस्कनेक्ट हो जाती है। मैंने यह कॉल राशन कार्ड संबंधी जानकारी/शिकायत दर्ज कराने के लिए की थी, परंतु कॉल रिसीव न होने के कारण मुझे असुविधा हो रही है। अतः आपसे निवेदन है कि कृपया इस विषय पर संज्ञान लेते हुए 1. Toll Free नंबरों पर कॉल रिसीविंग व्यवस्था में सुधार करें, 2. तथा आवश्यक जानकारी प्राप्त करने हेतु कोई वैकल्पिक माध्यम उपलब्ध कराएँ। आपकी कृपा होगी। भवदीय, नाम: कोमल प्रसाद साहू पता: राइस मिल पारा, सिंगारभाट, कांकेर मोबाइल नंबर: 9406047472 तारीख: 29/ 10 / 202529/10/2025  छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग