राज्य खाद्य आयोग (SFC) के कुल लंबित शिकायत की जानकारी

क्रमांकजिले का नामशिकायत क्रमांकशिकायतशिकायत का दिनांकनिराकरण का प्रतिवेदननिराकरण हेतु समय सीमानिराकरण हेतु अधिकारी
1 दन्तेवाड़ाSFC02780मैं निरुपमा शर्मा, ग्राम पंचायत बड़े लेखपाल, ब्लॉक कटे कल्याण, जिला दंतेवाड़ा की निवासी हूँ। मेरा राशन कार्ड नंबर 223769229195 है। मुझे यह शिकायत है कि जब से मैंने राशन कार्ड बनाया है तब से मेरा नाम वितरण सूची में नहीं आ रहा है, जिस कारण मुझे राशन नहीं मिल पा रहा है। मेरा नाम राशन कार्ड में शामिल है, फिर भी वितरण सूची से गायब है। कृपया इस समस्या की जांच कर तत्काल सुधार की कार्रवाई करें, ताकि मुझे समय पर राशन प्राप्त हो सके। धन्यवाद।09/06/2025 2025-06-27खाद्य आधिकारी,दन्तेवाड़ा