जिला शिकायत निवारण अधिकारी (DGRO) के कुल निराकृत शिकायत की जानकारी

क्रमांकजिले का नामशिकायत क्रमांकशिकायतशिकायत का दिनांकनिराकरण का प्रतिवेदननिराकरण हेतु समय सीमानिराकरण हेतु अधिकारी
1 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरDG02045माह नवंबर 2022 की शक्कर नहीं मिला और राशन कार्ड में अंकित कर दिया है और बोलने पर डीलर के द्वारा बताया गया कि शक्कर खत्म हो गया।11/11/2022 2024-05-14 
2 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरDG02046माह नवंबर 2022 की शक्कर नहीं मिला और राशन कार्ड में अंकित कर दिया है और बोलने पर डीलर के द्वारा बताया गया कि शक्कर खत्म हो गया।11/11/2022 2024-05-14 
3 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरDG02047माह नवंबर 2022 की शक्कर नहीं मिला और राशन कार्ड में अंकित कर दिया है और बोलने पर डीलर के द्वारा बताया गया कि शक्कर खत्म हो गया।11/11/2022 2024-05-14 
4 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरDG02275फरवरी माह में कई लोगो को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हुआ है बोला जा रहा है खत्म हो गया है मुझे 4 दिन हो गए susayti जाते ,लास्ट में बोला जा रहा है खाद्यान्न खत्म हो गया है ,पिछले माह भी चना शक्कर नमक नहीं मिला था, प्लीज़ कृपा कर इंक्वायरी करे,15/02/2023 2024-05-14 
5 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरDG02440मुझे 35 किलो चावल मिलता है पर आज दिनाक 22/07/23को गया तो मुझे सिर्फ 20किलो चावल मिला बाकी 15 किलो नही मिला कंप्यूटर में दिखा रहा की इसका उपयोग हो गया है22/07/2023 2024-05-14 
6 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरDG02468मै इस बात को सुचित करना चाहता हुँ कि ग्राम पंचायत बरबसपुर स्थित PDS वितरण केन्द सप्ताह में केवल 2 दिन खुला रहता है। केवल मंगलवार और शुक्रवार को और उस दिन भी सिर्फ दोपहर 12 बजे से शाम 5 तक । इस वजह से ग्राम वासियो को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एवं एक ही व्यक्ति को 2 सोसायटियो का स्वामित्व दिया गया है। कर बार जाने पर चना खत्म हो गया , शक्कर खत्म हो गया के बहाने बनाए जाते हैं।07/11/2023 2024-05-14 
7 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरDG02469मै इस बात को सुचित करना चाहता हुँ कि ग्राम पंचायत बरबसपुर स्थित PDS वितरण केन्द सप्ताह में केवल 2 दिन खुला रहता है। केवल मंगलवार और शुक्रवार को और उस दिन भी सिर्फ दोपहर 12 बजे से शाम 5 तक । इस वजह से ग्राम वासियो को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एवं एक ही व्यक्ति को 2 सोसायटियो का स्वामित्व दिया गया है। कर बार जाने पर चना खत्म हो गया , शक्कर खत्म हो गया के बहाने बनाए जाते हैं।07/11/2023 2024-05-14 
8 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरDG02515मैं श्री मति उमा यदु पति इन्द्र कुमार ग्राम पंचायत बागडुमार का निवासी हूं, मेने ग्राम पंचायत बागडुमार में राशन कार्ड नया बनाने के लिए फार्म जमा किया था लेकिन मेरे लिए अभी तक राशन कार्ड नहीं बनाया गया है जिससे मुझे अभी तक कोई भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त नही हुआ है, मेरे परिवार के मुखिया श्री मति उमा यदु पति इन्द्र कुमार के नाम से राशन कार्ड जारी करने की कृपा करें। टीप = pdf file me आपके पास जमा कर रहा हूं जो में ग्राम पंचायत बागडुमार में जमा किया था।10/03/2024 2024-05-14 
9 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरDG025261) राशन दुकानदार द्वारा हल्दी मिर्चा धनिया बेचा जा रहा है चावल फ्री है फिर भी यह व्यक्ति धनिया हल्दी मिर्च बेचकर ₹100 हर बार वसूल करता है| और धनिया हल्दी मिर्च नहीं लेने पर चावल नहीं दूंगा बोलकर सोसाइटी से भगा देता है| 2) राशन दुकान समय पर कभी भी नहीं खोला जाता है और पूछने पर बोलता है कि तभी चावल खत्म हो गया है तो कभी शक्कर इसलिए नहीं खोला हूं करके और पूछने पर या भी बोलता है की जो जिसके पास शिकायत करना है कर दो मैं कांग्रेस का नेता हूं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता| 3) चावल देता है लेकिन बीच-बीच में शक्कर खत्म हो गया करके नहीं देता है और बाद में आकर ले जाना करके कहता है| 4) और कुछ कुछ भी पूछने पर हमेशा बदतमीजी के साथ ही बात करता है चाहे वह बुजुर्ग हो औरत हो या बच्चे| 5) सोसाइटी वाला कांग्रेस का नेता है हमेशा नेतागिरी के चक्कर में इधर-उधर जाता रहता है और सोसाइटी कभी-कभी हफ्तों 10 दिन तक बंद रहता है और महीने के आखरी एक-दो दिन बच्चा रहता है तो खुलता है जिससे चावल लेने जाने वालों को बहुत लंबी लाइन लगवा कर कार्ड जमा करवाता है उसके बाद फिर वही लंबी लाइन लगवा कर राशन वितरित करता है जिससे हम लोगों को बहुत परेशानी होती है कई बार हम लोग अपना काम धंधा छोड़कर भी राशन लेने के लिए सोसाइटी में सुबह से लेकर रात तक लाइन में खड़े रहते हैं| 3) इस बार भी यह एक हफ्ते से ऊपर राशन दुकान बंद किया था और अभी महीने के लास्ट में दुकान खोला है और आज मैं और मेरे जैसे बहुत सारे लोग चावल लेने के लिए लंबी लाइन लगाकर कार्ड जमा कर रहे हैं और फिर वही लंबी लाइन लगाकर चावल लेने के लिए अपनी बॉडी का इंतजार भी कर रहे हैं और मेरे द्वारा यह सब गलत है कहने पर मुझसे बदतमीजी से बात किया और कहा कि जिस भी मेरी शिकायत करनी है कर लो मेरा कोई भी कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता| 5) महोदय आपसे मेरा निवेदन है कि कृपया खाद्य वितरण सोसाइटी को किसी अच्छे व्यक्ति को देने की महान कृपा करें जिससे हम लोगों को आगे ऐसी तकलीफ का सामना ना करना पड़े| धन्यवाद!22/03/2024शिकायत जिले से संबंधित नहीं है।2024-05-14